पाक ने फिर सीज़फायर का किया उल्लंघन… जम्मू कश्मीर बोर्डर पर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज़ पाक के तरफ़ से फायरिंग में हुए शहीद…
BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ आज जम्मू के RS पुरा में पाकिस्तान के साथ Cross Border Firing में शहीद हो गये, वो अपनी पोस्ट को बहादुरी के साथ लीड कर रहे थे।
मोहम्मद इम्तियाज़ ने साबित कर दिया कि भारत की सरहदों की हिफ़ाज़त के लिये जान भी क़ुर्बान है।
NEWS ANP शहीद इम्तियाज़ को दिल की गहराई से ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करते हैं। अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा को नमन करता है…
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

