विभाग ने तय किया है कि सभी जिलों के 100 गांवों में कुल 16101 हेक्टेयर जमीन पर तेलहन की खेती होगी. किसानों को प्रति हेक्टेयर छह किलो तेलहन का बीज दिया जायेगा. टरफा के तहत 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों के बीच चना बीज का वितरण होगा. कुल 5710 हेक्टेयर में टरफा के तहत चना दाल बांटी जायेगी. एनएफएसएनएम के तहत तीन हजार हेक्टेयर में चना बीज बांटा जायेगा. 1900 हेक्टेयर में मसूर का बीज टरफा के तहत बांटा जायेगा. करीब 1600 हेक्टेयर में एनएफएसएनएम के तहत मसूर बीज बांटा जायेगा. करीब 1900 हेक्टेयर टरफा के तहत मूंग का बीज बांटा जायेगा. सभी बीजों का वितरण करने के लिए 100-100 गांव का चयन किया गया है.
खरीफ के चयनित किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
खरीफ सीजन में जिस गांव को सरकारी स्कीम का लाभ मिला है, उनको लाभ नहीं दिया जायेगा. विभागीय मंत्री को जानकारी मिली था कि कई बार एक ही गांव के किसानों को लाभ दिया जाता था. इससे स्कीम का असर नहीं दिखता था.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

