झरिया(JHARIA): लोदना एरिया अंतरगर्त कुजामा लोडिंग पॉइंट मे कार्यरत मजदूरों को कार्य से वंचित करने पर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बेनर तले बैठक किया गया, बैठक में असंगठित मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीपू धौडा के बगल में कुजामा ट्रक लोडिंग पॉइंट का कार्य चलता है जँहा पर गरीब दलित परिवार के लोग कार्य करते थे, लेकिन भाकपा माले के नेताओं द्वारा किए जा रहे रंगदारी का विरोध करने पर इन्हें काम से बैठा दिया गया बिना कोई कसूर के जिसके कारण लोग बेरोजगारी भुखमरी का दंश झेल रहे हैं, लोगों ने माले नेता से काफी मिन्नत किया बावजूद ट्रक लोडिंग के काम पर नहीं रखा गया, इससे मजदूर आक्रोशित है और किसी भी क्षण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, मौके पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हर हाल में यहां के मजदूरों को काम में रखा जाए, क्योंकि यहां घर के बगल में ट्रक लोडिंग का कार्य चल रहा है, यहां के लोग धूल डस्ट हैवी ब्लास्टिंग आदि का मार झेल रहे हैं और इन्हीं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है यह हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संयुक्त मोर्चा प्रबंधन से मांग करती है कि मजदूरों को रोजगार दिया जाय नहीं तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
इस बैठक में संयुक्त मोर्चा की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संयुक्त सचिव महानगर धनबाद कमेटी से राधेश्याम वाल्मीकि (जनता मजदूर संघ बच्चा गुट ) कुजामा शाखा सचिव प्रीतम रवानी( BCKU) कुजामा शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान वार्ड संख्या 46( पार्षद पति) रविंद्र भुइया, सोहन महतो( झामुमो )धनबाद नगर कमेटी उपाध्यक्ष एवं राजकुमार भुइयां, पूरन भुइया, गणेश भुइयां, अनिल भुइयां, भोला भुइया, गणेश भुइयां, राजू भुइयां, राधा देवी, वचनवा देवी, जीरा देवी आदि सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

