रेलवे बोर्ड ने सभी जोन महाप्रबंधकों को जारी किया पत्र,
(DHANBAD)धनबाद,हाजीपुर जोन के रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए 4, 5 एवं 6 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ था जहां मान्यता के लिए 35 % मत प्राप्त करना आवश्यक रहा परंतु किसी भी यूनियन को 35% मत प्राप्त नहीं हुए । जिस कारण सीक्रेट वैलेट इलेक्शन की मॉडलिटी के प्रावधानों के अनुसार सर्वाधिक प्रतिशत पाने वाली यूनियन को सेक्सन 5.5 के तहत मान्यता प्रदान करने के अनुपालन करते हुए हाजीपुर जोनल रेलवे प्रशासन ने ईसीआरईयू ( बरगद छाप) को मान्यता पत्र निर्गत किया । मान्यता प्राप्त होते ही नये यूनियन ने कार्यालयों की मांग की। इसके लिए ईसीआरकेयू को पहले से आवंटित विभिन्न जोनल, मंडलीय और शाखाओं के ही खाली कराने के लिए हथकंडे लगाते हुए कई मंडलीय और केन्द्रीय कार्यालयों को खाली करवाया। मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव के आलोक में कार्यालय रखने या खाली करने के विषय में स्पष्ट दिशा निर्देश उपलब्ध नहीं होने के कारण ईसीआरकेयू ने भी सदाशयता दिखाते हुए जोनल और मंडलीय प्रशासन के आदेशों को मानते हुए सहयोग किया और कार्यालय प्रशासन को सौंप दिया। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमिटी के सदस्य मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि ईसीआरकेयू सहित कई जोन्स के अनुषंगी यूनियनों ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्टीकरण जारी करवाने का अनुरोध किया। ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिव गोपाल मिश्रा को पटना बुलाकर वस्तुस्थिति बताई । दोनों नेतृत्व ने महाप्रबंधक से भी मुलाकात की। बाद में मिश्रा ने रेलवे बोर्ड स्तर पर पुरजोर मांग की थी कि जहां-जहां ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की ऐफिलिएटिड यूनियन मान्यता प्राप्त नहीं कर सकी। वहां पर उन्हें यूनियन कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं जिससे कि वह कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो सके और संगठनात्मक कार्यकलाप कर सके। जिस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी स्वीकृति प्रदान दी । रेलवे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) रेणु शर्मा ने भारतीय रेलवे के सभी महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से ऐफिलिएटेड यूनियन को जोनल एवं मंडल स्तर पर कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं।
इस संबंध में एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड के इस पत्र के अनुसार अब हाजीपुर जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को कार्यालय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, सभी मंडलों में अवस्थित शाखा कार्यालय भी ईसीआरकेयू के ही अधीन बने रहेंगे। यह उपलब्धि एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा तथा ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के सार्थक प्रयासों से ही संभव हो सका है । धनबाद मंडल के ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष,,जितेंद्र कुमार साव,एन के खवास,बी के साव,आई एम सिंह,चंदन शुक्ल,पी के सिन्हा,बी बी सिंह,महेन्द्र प्रसाद महतो,आर एन चौधरी,अजीत कुमार मंडल,सुनील कुमार सिंह,उमेश सिंह,सी पी पाण्डेय,मंटू सिन्हा,परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी,रंजीत यादव,रूपेश कुमार और महिला एवं युवा समितियों के सदस्यों,सभी पदाधिकारी,सक्रिय सदस्यों तथा समर्थक रेलकर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईसीआरकेयू को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अरविंद सिंह बुंदेला के साथ अनिल मुंडा की रिपोर्ट

