धनबाद(DHANBAD)आईआईटी धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन के साथ आईआईटी प्रबंधन की बातचीत हुई। उसमें महामहिम के समारोह में शामिल होने की सहमति मिल गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अपनी सहमति प्रदान की है। समारोह 01 अगस्त को संभावित है। इसमें प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.
प्रमोद कुमार मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जाएगी। आईआईटी धनबाद के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय ने बताया कि संस्थान का पोर्टल क्द्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। इस बार दीक्षांत समारोह एक दिन का ही होगा। इसमें 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियां सौंपी जाएंगी। रीटेक, एमटेक, एमएससी टेक, पीएचडी सहित अय कोर्स के विद्यार्थी इनमें शामिल होंगे। साथ ही, मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और स्पॉन्सर मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट
