
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर स्थित साऊथ विधानसभा इलाके मे इलाके की भाजपा MLA सोमवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र की जनता के विरोध का शिकार हो गई, पहले तो लोगों ने विधायक का स्वागत किया, स्वागत के बाद उन्होंने नेत्री का मिठाई खिलाकर सवाल पूछा, वह पाँच वर्ष कहाँ थी, उन्होंने पाँच वर्षों के अंतराल मे क्या -क्या कार्य किया है, जिसको लेकर हंगामा बढ़ गया, विधाइका लोगों के द्वारा की जा रही विरोधिता की सफाई देती रहीं पर लोगों ने उनकी एक नही सुनी और ऐसा माहौल बन गया की विधाइका को वहाँ से जाना पड़ा, लोगों द्वारा किए जा रहे भाजपा विधाइका के विरोध की घटना सुनते ही तृणमूल के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा की भाजपा का यही काम है, झूठे वादे करना, चाहे साऊथ विधानसभा हो या फिर कुलटी विधानसभा दोनों विधानसभा के भाजपा विधायकों का एक ही हाल है, दोनों अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब रहते हैं, दोनों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिये कुछ नही किया, उनका विधायक कार्यालय तक नही..
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

