अंकिता मर्डर केस में बीजेपी नेता का नाम आने पर कांग्रेस,आप समेत विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई जांच की मांग…

अंकिता मर्डर केस में बीजेपी नेता का नाम आने पर कांग्रेस,आप समेत विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई जांच की मांग…

अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला जलाकर आक्रोश प्रकट किया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में चौघानपाटा में एकत्र हुए। उन्होंने यहां सरकार और भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ नारे लगाकर पुतला जलाया। जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में दुष्यंत गौतम का नाम सामने आना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को बचाने का प्रयास किया गया।

जिलाध्यक्ष ने इस मामले में दुष्यंत गौतम की तत्काल गिरफ्तारी, पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच तथा हत्याकांड से जुड़े सभी प्रभावशाली लोगों को कानून के कटघरे में लाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी और दोषियों को बचाने वालों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता सच जानना चाहती है और कांग्रेस उनकी आवाज बनकर लड़ती रहेगी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट आदि रहीं।

अंकिता को न्याय दिलाने की मांग

रानीखेत (अल्मोड़ा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़िता को न्याय दिलाने और मामले में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि न्याय मिलने तक कांग्रेस सड़क पर संघर्ष जारी रखेगी। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ केवल दिखावा रह गया है। कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के सभी दोषियों चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहां नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, प्रीति पंत, कुलदीप कुमार, भगवंत नेगी, अगस्त लाल साह, त्रिभुवन शर्मा, दीपक पंत, सोनू सिद्दीकी, उमेश पंत, सुरेंद्र कुवार्बी, बिट्टू जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद

चौखुटिया में निकाला कैंडल मार्च

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। स्थायी राजधानी गैरसैंण समिति ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। हाथों में मोमबत्तियां और आंखों में आंसू लिए लोगों ने एक स्वर में अब और नहीं, अंकिता को न्याय चाहिए के नारे लगाए। पूर्व आईएएस विनोद प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि यह सिर्फ अंकिता की हत्या नहीं, बल्कि पहाड़ की हर बेटी के सपनों की हत्या है। बुधवार को कैंडल मार्च के दौरान दो मिनट का मौन रखकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व सैनिक भुवन कठैत, भगवत सिंह मेहरा, वरुण चंदोला, कुलदीप अग्रवाल, रोहिण बक, अनिल बहुगुणा, अजय नोटियाल, शिव वर्धन आदि रहे।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *