धनबाद(NIRSA): धनबाद से मैथन डैम घूमने आये आधा दर्जन दोस्तों में से तीन किशोर नहाने के क्रम में डूब गये. घटना बुधवार शाम चार बजे के आस-पास की है. घरवालों को जैसे ही घटना का पता चला आनन-फानन में मैथन पहुंचने लगे. कोहराम एवं चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. देर रात तक लड़कों का पता नहीं चल सका था. डूबे लड़कों में नयाब गद्दी (15) नया बाजार, जायद हुसैन (16) टीसी कंपाउंड, बरमसिया और युवराज सिंह (16) वासेपुर शामिल हैं. जबकि लकी, इसान आलम और तकदीस सलाम सकुशल घर लौट गये….
बिना किसी को बताये तीन दोस्त लौट आये :
धनबाद के लड़कों का दल बुधवार की दोपहर मैथन डैम घूमने के लिए पहुंचा. सभी दोस्त डैम के नीचे हिस्सा तीन टावर के समीप नहाने के लिए उतर गये. इसी दौरान एक-एक कर तीन युवक डूब गये. जबकि तीन अन्य युवक डर कर मैथन में बिना किसी को कुछ बताये वापस धनबाद चले गए. जो युवक घर नहीं पहुंचे तो उनके घरवालों ने बाकी युवकों से पूछताछ की. पहले तो तीनों युवक कुछ भी नहीं बता रहे थे. लेकिन बाद में दबाव डाला गया तो एक युवक ने बताया कि वे मैथन डैम घूमने गए थे. नहाने के दौरान तीन डूब गये. तब जाकर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे. तब तक रात हो गयी….
अंधेरे के कारण तलाश बाधित:
मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि सीआइएसएफ के जवान एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का प्रयास किया जा रहा हैं दो शव को बाहर निकाला गया है 10 बजे पहला शव युवराज सिंह का बाहर निकाला गया दूसरा शव 10:15 में जायद हुसैन का बाहर निकाला गया है।मौके सीओ कृष्ण मरांडी और मैथन थाना प्रभारी आकृष्ट अमन महजूद है।
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

