धनबाद(DHANBAD): झरिया विधानसभा सीट का ताज किसके सिर सजेगा, यह 23 नवंबर को ही पता चल सकेगा. लेकिन पूर्णिमा नीरज सिंह और रागिनी सिंह 2 लड़ाई वाली इस हॉट सीट को लेकर लोगों की धड़कनें बढ़ गयी हैं. यहां तक कि प्रत्याशी भी कम चिंतित नहीं हैं. जनता ने प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद जरूर दे दिया है, पर उनकी चुप्पी साध धड़कनें बढ़ाने. वैसे कई मतदाताओं से बातचीत की गयी, जिससे यह साफे पता चलता है कि झरिया में पूर्णिमा नीरज सिंह और रागिनी सिंह के बीच सीधी टक्कर है. दावा किया जा रहा कि वोटरों ने दोनों को खुल कर मत दिया है. राजनीति के जानकार बताते हैं जीत किसी की हो, वोट का अंतर कम होगा. वैसे वोटिंग पैटर्न भी बेहद अच्छा
भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में कई जगह दिखा टशन
झरिया विधानसभा चुनाव में सिर्फ भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच टशन दिखा. झरिया स्टेशन रोड के पास कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गयी और पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ. इसके साथ ही झरिया आइएसएल स्कूल के बाहर दोनों के समर्थकों में बहसा बहसी हुई, लेकिन पुलिस वहां पर भी पहुंची और सभी समर्थकों को खदेड़ कर भगा दिया गया.
नहीं कहा जा सकता. कुछ ही ऐसे बूथ थे, जहां पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. कई बूथों पर भीड़ नहीं थी. मतदाता बड़े ही आराम से आ रहे थे और अपना वोट कास्ट कर जा रहे थे.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

