Zero सीट वाले 32 लाख करोड़ रुपए के ज़ीरो नहीं गिन सकते, PM मोदी ने फिर कांग्रेस के दिल्ली वाले घाव को कुरेदा…

Zero सीट वाले 32 लाख करोड़ रुपए के ज़ीरो नहीं गिन सकते, PM मोदी ने फिर कांग्रेस के दिल्ली वाले घाव को कुरेदा…

सूरत(SURAT): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र ने 32 लाख करोड़ रुपए के कर्ज दिए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे इस राशि के शून्य नहीं गिन सकते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस पांच फरवरी को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही, जहां भाजपा को जीत मिली. यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025-26 के आम बजट में प्रस्तावित 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट से वेतनभोगी वर्ग, छोटे व्यवसायी और श्रमिकों को लाभ होगा. उन्होंने गुजरात में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”हमने अब तक मुद्रा योजना के तहत गरीब नागरिकों को 32 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है. जो लोग हमें गाली देते हैं, जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे 32 लाख करोड़ रुपये में शून्य नहीं गिन पाएंगे.”

उन्होंने कहा कि सूरत आज गरीब को, वंचित को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने में आगे निकल रहा है. यहां आज जो खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया गया है, यह दूसरे जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगा. यह अभियान सुनिश्चित करता है कि न कोई भेदभाव हो, न कोई छूटे, न कोई रूठे और न कोई किसी को ठगे. पीएम मोदी ने कहा कि यह तुष्टिकरण की भावना को छोड़कर संतुष्टिकरण की पवित्र भावना को आगे बढ़ाता है. जब सरकार ही लाभार्थी के दरवाजे पर जा रही है, तो कोई छूटेगा कैसे और जब कोई छूटेगा नहीं तो कोई रूठेगा कैसे. जब सोच यह हो कि हमें सब तक लाभ पहुंचाना है, तो ठगने वाले दूर भाग जाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार गरीबों की सच्ची साथी बनकर खड़ी है. कोविड महामारी के दौरान जब भारत को बहुत मदद की जरूरत थी, तब गरीबों को उचित भोजन मिले, इसके लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की गई. यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि गुजरात सरकार ने इस पहल का विस्तार किया है. आज केंद्र सरकार गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे, इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका है. हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को पर्याप्त पोषण देने का है ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बड़ी समस्याओं से देश मुक्त हो सके.”

केंद्र सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों को किफायती दर पर कर्ज देने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में शुरू किया गया अभियान खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा बनेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पांच करोड़ फर्जी राशन कार्ड को खत्म करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित किया है. उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च के दिन अपने सोशल मीडिया खातों का संचालन महिलाओं को सौंप देंगे.

NEWSANP के लिए सूरत से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *