सिंदरी(SINDRI) गोशाला ओपी क्षेत्र के नूतनडीह बस्ती के समीप बालू बंकर 8 नम्बर खदिया में शनिवार को नहाने के क्रम में स्थानीय युवक साधन सहीस(34) डूब गया. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है । सूचना पाकर गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल दल बल लेकर पहुंचे एवं स्थिति की जानकारी लिया। स्थानीय लोगों ने खदिया के पानी में घुसकर खोजने का काफ़ी प्रयास क़िया परन्तु सफलता नहीं मिली।
मृतक अपनी पत्नी,दो छोटी बेटियों, मा एवं भाई के साथ रहता था, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने मूल घर बंगाल क पुरुलिया जिला के सतरा मे थे। सुचना पाकर परिजन पहुचे है ।साधन दैनिक मजदूर था। लोगों का कहना है कि कि अच्छा ओर मेहनती था।
NEWS ANP के सिंदरी लिए से भोला बाउरी की रिपोर्ट..