धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 13 12 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 32no वार्ड टेलीफोन एक्सचेंज रोड एस एस एस एल न टी में प्रतिनियुक्ति अंचल कार्यालय के कर्मचारी एवं पदाधिकारीयों के साथ-साथ नगर निगम के पदाधिकारीयों, एवं कर्मचारीयों ने शिविर में योगदान दिया,शिविर के माध्यम से,सर्वजन पेंशन योजना, साफ सफाई,जन्म मृत्युप्रमाण पत्र, जलापूर्ति,सड़क नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाएं,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,निशक्त कल्याणार्थ योजना, राशन कार्ड ,आयुष्मानकार्ड,आधार कार्ड, आवास योजना,जमीन से संबंधित समस्याओें,का आवेदन लिया गया ,कई लोगों का समय निष्पादन किया गया गुरु जी क्रेडिट कार्ड ,आदि योजनाओं का क्रियान्वयन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ..

साथ ही साथ धोती,साड़ी, लुंगी, एवं कंबल का वितरण किया गया,इस अवसर पर ,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेशअल्पसंख्यक विभाग के सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा,
झारखंड कि गठबंधन सरकार पिछले 24 नवंबर से पूरे झारखंड प्रदेश के सुदूर इलाकों से लेकर शहर तक जनकल्याण कारी,योजनाओं का लाभ लोगों के घरों तक पहुंच कर देने का काम कर रही है यह तीसरा चरण में शिविर लगाकर लोकहित कारी योजनाओं,से जोड़ने का काम कर रही है पूरे झारखंड में लाखों जरूरतमंद लोगों को को ,इसका लाभ मिल रहा हैं,
राज्य की जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए विकास कार्यों को हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े जनता मालिक के दरवाजे तक पहुंचाना ही इस गठबंधन सरकार का लक्ष्य हैं जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..