
धनबाद(DHANBAD)संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा विश्व कठपुतली दिवस पर आगामी 18से 21 मार्च तक भारतीय कठपुतली महोत्सव “पुतुल यात्रा “, का आयोजन धनबाद में होने जा रहा है ।इस आशय की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार चौधरी, जो छऊ सेंटर , चन्दनकियारी के भी कोऑर्डिनेटर हैं, ने बताया कि यह राष्ट्रीय उत्सव कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में हो गया और इस का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पूरेचा द्वारा 18 मार्च को शाम 6 बजे करेंगी।शनिवार को इस संबंध में धनबाद के गांधी सेवा सदन में पत्रकारों को जानकारी देते उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश मे विलुप्त होती कठपुतली परम्परा को पुनर्जीवित करना है ।
झारखंड में पहली बार धनबाद में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ऐसा कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम की जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में देश भर के 28 राज्यो के लगभग डेढ़ सौ कठपुतली कलाकार हिस्सा लेने आ रहे है।उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कठपुतली का इतिहास और इसकी भारतीय परंपरा से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले कठपुतली कलाकार धागा कठपुतली, छड़ कठपुतली, छाया कठपुतली और दस्ताना कठपुतली के जरिए सीता हरण, रानी लक्ष्मी बाई, दी लिटिल ब्लू प्लेनेट, गुलिवर की यात्रा, अलादीन, नारायण की महिमा, वीर बजरंगबली, रामायण, सुंदरकांड, टाइमिंग ऑफ दी वाइल्ड, विष्णु प्रसाद राधा, दुर्योधन वध, आएशा जर्नी और कम्ब रामायण जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए निशुल्क होगा।
खासकर स्कूली बच्चों के लिए इसमे अलग से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, ताकि बच्चे हमारी कठपुतली परम्परा को काफी अच्छे से समझ और जान सके। इस अवसर पर बच्चों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे इस विधा के माहिर कलाकार पूरन भट जो दिल्ली से हैं, रामचंद्र पुलावर- केरल , दादी पुदुमजी दिल्ली से और पश्चिम बंगाल से सुदीप गुप्ता बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।इस अवसर पर पपेट मेकिंग स्टाल ही लगाया जायेगा जहां लोग पपेट निर्माण सीख सकते हैं ।पत्रकार वार्ता में इंद्रजीत प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट…..