बिरभूम(WEST BENGAL)– पश्चिम बंगाल जिलों के दो दिवसीय दौरे पर पहुँची मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी बिरभूम जिले के सिउड़ी मे आयोजित प्रशासनिक बैठक मे शामिल हुई, जहाँ से उन्होने मोहम्मद बाजार के प्रस्तावित देवचा पंचामी के लिये भूमि मालिकों से ली गई 157 एकड़ जमीन के बदले पुलिस और जिला प्रशासन के चतुर्थवर्गीय कमरचारी के पदों पर न्युक्ति प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिस दौरान सीएम ममता ने कहा कि, “सावधान रहें, वे (भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र) आधार कार्ड को निष्क्रिय कर रहे हैं. मुझे सब खबर है, बंगाल के कई जिलों में कई आधार कार्ड निष्क्रिय कर दिए गए हैं. जमालपुर मे 50 लोगों का नाम आधार से काट दिया गया है, बिरभूम मे भी काटा गया है.
उत्तर 24 परगना मे भी काटा गया है, दक्षिण 24 परगना मे काटा गया है, नौर्थ बंगाल मे भी काटा गया है, कहेँगे आधार नही होने से बैंक अकाउंट नही खुलेगा आपको कोई सुविधा नही मिलेगा, मै कहती हूँ किस अधिकार से आप आधार कार्ड से लोगों का नाम अलग कर रहे हैं, शर्म नही आती चुनाव से पहले ऐसा काम करने मे, लोगों को लॉन नही मिले वह बैंक से पैसे नही निकाल पाएं, उनको मुफ्त राशन नही मिले लक्खी भंडार का पैसा नही मिले, इस लिये यह षड्यंत्र रचा गया है, मै यह साफ कह रही हूँ हमारे चीफ सेकेट्री मौजूद हैं, हमारा कोई भी योजना कभी बंद नही होगा वह भी बिना आधार कार्ड का चलेगा, हमारे कार्ड के माध्यम से हम अपना राज्य चला लेंगे, और जो काम दिल्ली कर रही है उनका मुह हम बंद कर देंगे, कहते हैं आधार कार्ड बनाओ नही तो स्कुल मे दाखिला नही होगा उसके लिये हजार रुपए दो क्यों देंगे,राशन कार्ड करेंगे, स्मार्ट कार्ड करेंगे, आधार कार्ड करेंगे, कोविड कार्ड करेंगे, जन्म मृत्यु कार्ड बनाएंगे कार्ड बनाकर क्या गला मे माला पहनाएंगे, जिसके बाद किसी को बिना बताए कार्ड कैंसल कर देंगे, जैसे कर रहे हैं, सावधान रहें इस बार इनलोगों ने एनआरसी लागू करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.
चुनाव की घोषणा होने का मात्र एक महीना बच गया है, उससे पहले वोटर कार्ड से वोटरों के नाम काटने की तैयारी चल रही है, सभी लोग वोटर लिस्ट मे अपना नाम दर्ज करवा लें कोई भी छूटना नही चाहिए, उन्होने कहा जिनका भी आधार कार्ड से नाम काट दिया गया है वह बूथ और ब्लॉक लेबल पर पता करवाएंगी जरुरत पड़ी तो एक पोर्टल के माध्यम से उनको चिन्हित कर उनका विकल्प तैयार करेंगी की वह किसी भी योजना से वंचित ना रह जाएं भले ही उनके पास आधार कार्ड न हो, एक भी लाभार्थी प्रभावित नहीं होगा.” है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं किसानों के विरोध को सलाम करती हूं. मैं उन पर हुए हमलों की निंदा करता हूं.”
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
