क्या मोदी जी गारंटी लेंगे,नीतीश जी कब तक भाजपा के साथ रहेंगे,तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज….

BIHAR FLOOR TEST:नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकले तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जब गठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा रहे थे तो कम से कम एक बार बात तो देते तेजस्वी ने कहा कि दशरथ नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाए पर कैकयी को भी पहचानिए। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को चाचा संबोधित करते हुए कहा कि उनका भतीजा बीजेपी के झंडे को रोकेगा। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी कब तक भाजपा के साथ रहेंगे इसकी क्या मोदी की गारंटी लेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो नीतीश जी को दशरथ जो राम के पिता थे उनके रूप में मानते हैं कई बार आप लोगों के सामने कहा था कि यही आगे बढ़ेगा यही करेगा ठीक है नौजवान ही ना आगे बढ़ाएगी आगे काम करेगा कई बार उनकी मजबूरियां रही होगी जैसे राजा दशरथ की थी राम को वनवास भेज दिया गया, लेकिन हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं बल्कि हमको इन्होंने जनता के बीच भेजा है। जनता के सुख-दुःख का भागीदार बनने के लिए भेजा है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार अपने अपने से जब दूर किया उसे वक्त क्या मजबूरी थी नहीं पता किसी को नहीं पता लेकिन जब पहली बार दूर किया तो एक ही बात निकाल कर आई थी कि आपने कहा था कि जो मेरे ऊपर केस मुकदमा है। उसके बारे में हमें बता दे हम तो इज्जत देते हैं आगे भी देंगे आपको समझाना पड़ेगा लेकिन बिहार की जनता जानना चाहती है कि आप कभी इधर रहते कभी उधर आखिर क्या मजबूरी है कि निर्णय नहीं ले पाते हैं।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *