जिसे बचाए राम उसे कौन मारे, हाईवा गाड़ी की चपेट में आई स्कूटी सवार महिला की बाल बाल बच्ची प्राण..

झरिया(JHARIYA): जिसे बचाए राम उसे कौन मारे, मामला तिसरा थाना अंतर्गत चांद कुइयां मोड़ स्थित हाइवा की चपेट में आई स्कूटी सवार बीसीसीएल कर्मी महिला रिंकू देवी से जुड़ी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो स्कूटी सवार महिला शुक्रवार की दोपहर अपनी निजी काम को लेकर तिसरा हॉस्पिटल कालोनी से चांद कुइया मोड़ गई हुई थी,

जो अपने काम निपटा कर वापस अपने आवास तीसरा हॉस्पिटल की ओर आ रही थी। तभी एकाएक हाईवा गाड़ी ने महिला को अपने चपेट में ले लिया और महिला की स्कूटी हाइवा गाड़ी के पिछला चक्का के पास पड़ गया। हालांकि गनीमत यह रही की महिला मौत के मुंह से बाल बाल बच के निकली। महिला ने अपना नाम रिंकू देवी बताई है।

वह अपनी निजी काम को लेकर चांद कुइया मोड़ आई थी जो पूरा करने के बाद अपने आवास तीसरा अस्पताल स्थित कालोनी जा रही थी। किस्मत कहे या भगवान का कृप्या मौत के चुंगल से बच के निकली महिला रिंकू। इन दिनों झरिया धनबाद के काली धरती पर हाइवा वाहन यमराज बनकर लोगों के बीच दौड़ लगा रही है, जो आए दिन लोगों को अपनी चपेट मे लेते हुए मौत की नींद सुला रही है। जिसके कारण कई लोग मौत के मुंह में समा गए, तो कई अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। इसके लिए झरिया बलियापुर मुख्यमार्ग को लेकर समाजसेवियों ने लगातार घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस से हाइवा गाड़ी के परिचालन व तेज गति पर नियंत्रण लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी।

इसके बाद स्थानीय पुलिस ने रोड किनारे ड्राम को रखकर तेज गति पर नियंत्रण लगाने की उपाय किया था, बावजूद लगातार घटना घट रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि झरिया बालियापुर सड़क लगातार मौत का सड़क बनते जा रहीं है । बड़े वाहन ऐसे चलता है मानो बंदे भारत एक्सप्रेस सड़क पर दौड़ रही हो। जबकि गोलकडीह मोड़ से लेकर कुसमा टांड़ मोड़ तक रोड़ किनारे कई निजी स्कूल संचालित है,

जिसमें छोटे छोटे बच्चे बच्चियों पढ़ाई लिखाई करने आते हैं।उसके बावजूद स्पीड ब्रेकर कहीं नहीं दिया गया है, जिससे इस तरह का आए दिन घटना घट रही है। इसके पूर्व अलकडीहा मंदिर के समीप कुछ छात्रों को रौंद दिया गया था, जिसमें एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। वही एमओसीपी सब्जी मंडी के पास बीसीसीएल कर्मी का दर्दनाक मौत हाइवा गाड़ी की चपेट मे हो गई थी।

इसी प्रकार अंखदुवारा निवासी मछली विक्रेता को भी बड़े वाहन ने टक्कर मार दिया था जिससे बाल बाल बच के निकला था मछली विक्रेता। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों हाइवा वाहन यमराज बनकर रोड पर सरपट दौड़ रही है जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर हाईवा गाड़ी चलने वाले चालक नौसिखिया हैं। जिन्हें पूरी तरह से गाड़ी चलाने की नियम कानून भी पता नहीं है और वही वाहन मालिक कम वेतन में इन दिनों नोसिखियों को गाड़ी चलाने के लिए देकर लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।
जिसके कारण आए दिन घटना घटते रहती है। पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए हाइवा वाहन चालकों का लाइसेंस के साथ-साथ कागजात को खंगालनी चाहिए। तभी कुछ हद तक इस पर काबू पाया जा सकता है। नहीं तो इस तरीके से घटना आए दिन घटते रहेगी और एक-एक करके लोग अपने जिंदगी के बदले में मौत के गले लगते रहेंगे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *