ELECTION:विस चुनाव में इंडिया गंठबंधन की ओर से निरसा में किसकी होगी दावेदारी, इधर भाजपा में भी टिकट की मारामारी…

धनबाद(DHANBAD)निरसा।जैसे जैसे झारखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा हैं वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों में
विधानसभा चुनाव लड़ने की और उम्मीदियारों में टिकट पाने की चाहत उमड़ रही हैं चाहे बात सत्ता पक्ष की हो,या विपक्ष की सभी पार्टियों में
टिकट पाने के लिए अपने अपने लॉबिंग सेट कर रहे हैं,

लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने से उत्साहित इंडिया महा गठबंधन झारखण्ड के सभी 81 विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशी उतारेंगी परन्तु अब तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार नही हुआ हैं …किस विधानसभा से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा शुरू हो गई है,

अगर हम बात करे निरसा विधानसभा की तो इस सीट पर जेएमएम ,कांग्रेस दोनों ही अपना दावा ठोक रहे हैं लेकिन निरसा पर ûविधानसभा पिछले दो दशकों से मासस के गढ़ माने जाने वाले मासस का माले में विलय होने से लड़ाई बड़ा ही दिलचस्प हो गया हैं,माले इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे हैं और निरसा से प्रतिनिध कर रहें पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के लिए माले की ओर से टिकट की दावेदारी पेश करेगी,वही जेएमएम भी इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेगी,अगर 2019 के विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो मासस और जेएमएम का अच्छा प्रदर्शन रहा हैं हलाकी दोनों दल के प्रत्याशी चुनाव जीतने में असफल रहे और भाजपा ने इतिहास रचते हुऐ पहली बार निरसा में कमल खिलाया फारवर्ड ब्लॉक छोड़ भाजपा में आई अपर्णा सेनगुप्ता ने मासस के अरुप चटर्जी एवं जेएमएम के अशोक मंडल को हरा कर जीत अपने नाम दर्ज की

हालंकि 2019 में राज्य में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनी और गठबंधन सरकार ने अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में महज दो माह बचे हुऐ हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं निरसा विधानसभा के लिए 2024 का विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा, इंडिया गंठबंधन की ओर से किसे प्रत्याशी बनाया जाए… माले, जेएमएम या कांग्रेस गठबंधन के चेहरे हैं और सभी दल के प्रत्याशी अपने आपको को प्रबल दावेदार मान रहे हैं, सीट शेयरिंग में पेंच फंसना तय है

वही भाजपा के सिटिंग विधायक होने के नाते मौजूदा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का पलड़ा भारी हैं परंतु भाजपा के टिकट के चाह में बड़े चेहरे भी सामने आ रहे हैं चंदनकियारी के वर्तमान विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का नाम उभर कर सामने आ रहें हैं और भी कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है जो राँची से दिल्ली तक कि लॉबी सेट कर रहे हैं.. इन सभी के बीच आने वाला विधानसभा चुनाव में जनता ही तय करेगी कि जीत का सेहरा किसको मिलेंगी और NDA और INDIA के किस दल को निरसा विस का प्रतिनिधत्व करने के लिए झारखण्ड विधानसभा भेजती हैं।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष साव की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *