रांची(RANCHI)राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई. वहीं मंगलवार को जब सरयू राय भाषण दे रहे थे तो मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा टोके जाने पर आग बबूला हो गए।दरअसल हुआ यूँ सरयू राय ने अपने भाषण में कहा की कल विचित्र स्थिति थी राज्यपाल का अभिभाषण सरकार के काम का आईना होता है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री को छोड़ सारे सत्ता पक्ष शोर मचा रहे थे और विपक्ष जिनको आलोचना करनी चाहिए थी उन्होंने भी स्वरों को तेज नहीं किया तो इसमें पता नहीं चल रहा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका क्या थी।
वही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी सरकार को पार्ट 2 बता दिया। पता नहीं भला होगा या बुरा। अभी संसदीय कार्य विभाग को छोड़कर सभी विभागों के मंत्री सीएम है। स्वास्थ्य विभाग में 24 डॉक्टरों की प्रतिनयुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है। किसने कराया सीएम ने खुद कराया है या उनकी जानकारी के बिना करा गया है। पत्र 2 फरवरी की अधिसूचना थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूछा की डेट कब की है? तो सरयू राय जवाब मे कहते हैं कि 2 फरवरी को सिग्नेचर है और 5 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है। क्योंकि 2 फरवरी को कोई सरकार नहीं थी तो यह सूचना कैसे निकाली यह बड़ा प्रश्न है! क्या बैक डेट पर साइन की गई है ।
वही आगे मंत्री बन्ना गुप्ता ने रोक-टोक की तो सरयू राय – बोले यह कौन है ,आज की डेट मे यह है कौन! लगता है पहले का एडवांस रहा होगा, मैं टाटा को भी कहा है कि इन्हें शेयर दिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जब सरकार को पार्ट 2 सरकार कही गई है और कार्य पार्ट 1 जैसा चलेगा तो यह बड़ी दिक्कत वाली बात हो जाएगी।
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….