धनबाद(DHANBAD): इंडिया गठबंधन से कांग्रेस की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह आज दिल्ली से भाया दुर्गापुर होते हुए कोयलांचल धनबाद पहुंचेंगी, जहाँ धनबाद में जगह जगह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है|
किसान चौक,बरवाअड्डा के समीप समय-दोपहर-12:30 बजे , वहां से चलकर स्टीलगेट,सरायढेला,हीरापुर, रणधीर प्रसाद वर्मा चौक होते हुए सीटी सेंटर पहुंचकर वहां स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगीं,

तत्पश्चात 1:30 बजे,हाउसिंग कॉलोनी स्थित धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकताओ से मुलाकात करेंगी एवं जिला के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लेगीं,उसके बाद वहां से बैंकमोड़ होते हुए बसताकोला में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगीं ।
और बस्ताकोला झरिया में अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगीं, तदुपरांत झरिया,जामाडोबा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रीजनल ऑफिस के समीप अपने आवासीय कार्यालय में पुजा अर्चना करेगीं। उसके बाद बोकारो के लिए प्रस्थान कर जाएंगे!

बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड कार्यालय, चास जोधाडीह मोड, महावीर चौक , चास चेकपोस्ट स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण , भारत माता, भारत रत्न सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण , हवाई अड्डा स्तिथ राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण , नया मोड स्तिथ बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात लोहांचल स्तिथ आवासीय कार्यालय का पूजन करने का कार्यक्रम आयोजित है .
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
