धनबाद चिरकुंडा : ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के राजपुरा कोलियरी, मोहुलबना कॉलोनी व आस-पास
के क्षेत्रों में विगत आठ दिनों से पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश बढते जा रहा है। लोगों का कहना है कि एक-दो दिन में राजपुरा कोलियरी प्रबंधक पानी की व्यवस्था नहीं करता है तो राजपुरा कोलियरी का चक्का जाम कर देंगे।
लोगों का कहना है कि राजपुरा कोलियरी प्रबंधक ने लापरवाही की हद पार कर दी है। ठेकेदार के माध्यम से प्रति दिन एक टैंकर पानी लाया जाता है जिससे एक ब्लाक में आधे क्वाटर के लोगों को ही मिल पा रहा है। लोगों को शिव मंदिर व बरगद पेड़ के नीचे पुराने कुआँ से पानी लाना पड़ता है।
दोनों कुओं का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पानी पीने लायक नहीं हैं फिर भी लोग पानी का उपयोग कर रहे है। वहीं कोलियरी प्रबंधक संजीव कुमार का कहना है कि उनकी पोस्टिंग दो दिन पहले हुई है। इसलिए मुझे पूरी जानकारी नहीं है। पूरी तरह चार्ज लेने एक सप्ताह लग जाता है। पता चला है कि ट्रांसफार्मर जलने से पानी की सप्लाई बंद है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि एक-दो दिन में जलापूर्ति क्षेत्र में प्रारंभ हो जाय।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …