मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के लगभग 150 बालक/ बालिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई..

सिंदरी (धनबाद)5अप्रैल : जागरूकता रैली के संयोजक प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राकेश कुमार सिन्हा जी थे। इसके अलावा प्रखंड से BLO, LOFO अन्य प्रभारी साथ में थे। यह रैली Mother Teresa High School (sr. Section) से जयमाता दी मंदिर तक निकाली गई।

सबसे आगे प्रचार वाहन था। मध्य में विद्यार्थी Slogan लिखे पट्टी लेकर चल रहे थे। सबसे पिछे घोष दल था। महिला पुरुष कौतुकता की नजर से देख रहे थे। रास्ते में B.D.O साहब भी वोट डालने के लिए लोगों को उत्साहित कर रहे थे। यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो अभी भी जोड़ा जा सकता है। मंदिर कमिटी के भाई दा ने सभी का स्वागत किया।

प्रधानाध्यापक श्री राधेश्याम प्रसाद जी ने स्वागत भाषण दिया तथा सबका परिचय कराया। B.D.O साहब ने विद्यार्थियों के अलावे मंदिर परिसर में जमा हुए लोगों को संबोधित किया तथा वोट देने के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत कम है इससे बढ़ाना है।

मंदिर कमिटी के द्वारा विद्यार्थियों को शरबत पिलाया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक उमेश सिन्हा, रूपक ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खुशनुमा एवं राजनंदिनी भाषण दिया। वर्ग दशम के विद्यार्थियों ने जागो मतदाता जागो पर नाटक प्रस्तुत किया।


NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *