पाकुड़(PAKUD): पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बीचपहाड़ी गांव में रविवार को घूम घूम कर प्रतिबंधित मांस बेच रहे एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पाकुड़िया पुलिस के हवाले कर दिया।
धराये व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना अंतर्गत ग्राम ओला गोविंदपुर निवासी 36 वर्षीय सनारूल शेख पिता स्व गरीब शेख बताया जाता है ।
ग्रामीणों की सूचना पर पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय एवं अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम दल बल के साथ बीच-पहाड़ी गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ कर रखे गए सनारूल शेख को करवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी ने मौके पर जांच कर डब्लूबी 54 ई 1500 नंबर का मोटरसाइकिल में लदे करीब दस किलो प्रतिबंधित मांस के साथ सनारूल शेख को गिरफ्तार कर कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पाकुड़ जेल भेज दिया । बाइट अजीत कुमार विमल एसडीपीओ पाकुड़।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
