पाकुड़(PAKUD) जिले के हिरणपुर प्रखंड के बगसीसा पंचायत के देवापाड़ा के ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने की शिकायत बीडीओ से करने हिरणपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहाँ ग्रामीणों ने अबुआ आवास में 10हजार पैसे मांगने का प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी पर आरोप लगाया है….
वहीँ युवक का कहना है. की आवंटित सूची के अनुसार पंचायत के अधिकतर आवास संपन्न परिवार व पूर्व से जिन्हें आवास का लाभ मिला हुआ है, वैसे लोगों को चयनित किया जा रहा है।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
