धनबाद(NIRSA):अभी दो दिन पहले ही वेलेंटाइन डे गुजरा है…लेकिन इसका असर ग्रामीण देहाती क्षेत्रों पर भी पड़ा है…तभी तो छुप छुप कर प्यार करने वाले प्रेमी अब सार्वजनिक जगह पर प्यार का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते …उसमें भी जब एक सरकारी भवन ही प्रेमियों के मिलन का अड्डा बन गया है…मामला एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन का है जहां रविवार को एक प्रेमी युगल जोड़ी को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा,
यह खबर आस पास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते हजारों की भीड़ पंचायत भवन के समीप इकठ्ठा हो गई। स्थानीय मुखिया अजय राम ने बताया कि प्रेमी अंचल अमीन का अपना रिश्तेदार है.. अक्सर वो अपनी प्रेमिका को इस भवन में लाया करता था जिसका पहले भी ग्रामीण विरोध करते थे , उसके बावजूद भी वह नहीं माना और रविवार की दोपहर में भी उक्त प्रेमी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर सरकारी भवन में लाया था..और भीतर से पंचायत भवन का ताला बंद कर रखा है। भारी विरोध के बीच दोनों प्रेमी जोड़े को गलफरबाड़ी ओपी पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाली और उन दोनों को थाने ले आई।
ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस सार्वजनिक स्थल पर लवेरिया के चक्कर में माहौल को खराब करने वाले पर कार्रवाई करें…इधर निरसा की गलफड़बारी ओपी पुलिस दोनों पक्षों के परिजनो को बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है…
स्थानीय मुखिया अजय राम का कहना है कि अगर नियमित रूप से कचहरी भवन में अमीन बैठते तो आज यह नौबत नहीं होती,कचहरी भवन में अमीन बैठाने को लेकर वरिय अधिकारों से लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाता रहा हूँ लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की अभी भी अमीन साहब प्रखण्ड कार्यालय में ही बैठना पसंद कर रहे हैं और उनका कचहरी भवन उनके भगिना के लिए रोमांस का अड्डा बन गया है.. जिसको लेकर मुखिया से लेकर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…