आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जिला अस्पताल रविवार को रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया, आरोप है की अस्पताल मे शनिवार शाम एक 37 वर्षीय लबली गोयल नाम की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने के कारण आसनसोल जिला अस्पताल मे महिला के परिजनों ने भर्ती कराया था,
महिला की सास भी उसके साथ अस्पताल मे उसकी देखभाल के लिए मौजूद थी, महिला की बिगड़ती हालत को देख अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला की चिकित्सा तो शुरू की पर महिला की हालात मे थोड़ा भी सुधार नही आया, महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही उसी बिच प्रसव पीड़ा से झूझ रही महिला की सास से डिउटी पर तौनात चिकित्सकों ने हस्ताक्षर करवा लिया,
हस्ताक्षर किस लिए करवाया क्या कारण था उक्त महिला को चिकित्सकों के द्वारा कुछ बताया नही गया और ना ही अस्पताल मे भर्ती महिला के पति से ही चिकित्सकों ने कोई सलाह ली या फिर मामले मे कोई बात की इसी बिच प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की हालत और भी बिगड़ गई जिसके बाद महिला को आनन -फानन मे सीजर ऑपरेशन करने के लिए ऑपरेशन कक्ष मे ले जाया गया जहाँ ऑपरेशन के बाद महिला ने एक शिशु को जन्म दिया,
शिशु तो जन्म के बाद स्वस्थ था पर महिला की स्थिति काफ़ी बदहाल थी जिसके बाद महिला को सीसीयू विभाग मे भर्ती करवाया गया जहाँ रविवार सुबह महिला की मौत हो गई, जिसके बाद से महिला की मौत को लेकर उसके परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा किया इसी हंगामे के बिच महिला के परिजनों ने अस्पताल के गार्ड की पिटाई कर दी हालांकि बाद मे स्थिति को संभाल लिया गया,
वहीं महिला के परिजनों ने अपने पेसेंट की मौत को लेकर चिकित्सकों के ऊपर इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिस आरोप पर अस्पताल सुपर ने जाँच का आदेश भी दे दिया है दोषी पाए जाने पर शख्त कार्रवाई करने का आस्वासन भी अस्पताल सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने आस्वासन दिया है..
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
