बाघमारा(BAGHMARA) बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कि चार सूत्री मांगो को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ होते ही महाप्रबंधक बरोरा क्षेत्र की ओर से वार्ता हेतु अनुरोध किया गया। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सहित सभी ने अनुरोध स्वीकार करते हुए वार्ता में शामिल हुए। जिसमें महाप्रबंधक बरोरा क्षेत्र पीयूष किशोर ने कहा कि 15 दिनों के अंदर एफ डी में पास करा कर सेल पीकर मजदूरों को एच पी सी का वेतन दिया जाएगा ।
साथ ही साथ सीएमपीएफ का वी वी स्टेटमेंट भी 15 दिन के अंदर देने उपलब्ध कराने, रीजनल हॉस्पिटल बाघमारा के आकस्मिक सेवा को दुरुस्त करने का कार्य संघ के पहले बैठक के बाद कर दिया गया है । कुछ विशेष उपकरण एवं डॉक्टरों की कमी पूरा करने का प्रस्ताव भी कोयला भवन भेज दिया है। अबिलम्ब प्रस्ताव पारित कराकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डोमन महतो का ऐज असेसमेंटके लिए बोर्ड का गठन कर दिया गया है।
उसका निर्णय अबिलम्ब आ जायेगा तब उनकी पुन नियुक्ति कर दी जाएगी । वार्ता में मुख्य रूप से पियूष किशोर महाप्रबंधक बरोरा क्षेत्र, हेमंत कुमार हैना क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बरोरा क्षेत्र, अलीशा मिंस कार्मिक प्रबंधक ,संदीप शर्मा कार्मिक प्रबंधक यूनियन के ओर से क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई क्षेत्रीय अध्यक्ष एन डी पांडे शाखा अध्यक्ष जगदीश रवानी राजीव प्रसाद महतो अरुण रवानी संतोष कुमार रवानी अनिल कुम्हार राजीव विसियार रविंद्र राय धनंजय कुमार सुरेश शंकर पांडे आदि उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
