झरिया(JHARIYA): BCCL के लोदना एरिया के 6 व 9 नंबर साइडिंग में कार्यरत मजदूरों ने निर्धारित समय पर वेतन और पे स्लिप की मांग को लेकर जनता श्रमिक संघ के असंगठित एरिया सचिव रविकांत पासवान के नेतृत्व में मजदूरों ने BCCLप्रबंधन और ठेकेदार खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध कर रहे असंगठित मजदूरों ने बताया बीसीसीएल के महाप्रबंधक और ठेकेदार से कई बार मजदूरों की समस्या को लेकर वार्ता हुई. लेकिन न ही बीसीसीएल प्रबंधन न ही स्थानीय ठेकेदार मजदूरों की समस्या का निदान किया. जिसके कारण मजबूरन साइडिंग बंद करना पड़ा.
जब तक मजदूरों की समस्या का हल नही होगा साइडिंग बन्द रहेगा. जनता श्रमिक संघ के असंगठित एरिया सचिव रविकांत पासवान ने कहा कि 2 फरवरी को ट्रेड यूनियन के साथ बीसीसीएल के महाप्रबंधक और स्थानीय ठेकेदार के साथ वार्ता हुई. वार्ता में तय हुआ था कि समय पर मजदूरों का वेतन भुगतान के साथ साथ पे स्लिप दिया जाएगा.
लेकिन बीसीसीएल के महाप्रबंधक और स्थानीय ठेकेदार अपने वादों खरे नही उतरे जिसके कारण मजदूरों को बंदी करना पड़ा. रविकांत पासवान ने कहा कि महाप्रबंधक और स्थानीय ठेकेदार ने दूरभाष पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से वार्ता की. ठेकेदार द्वारा एक दिन का समय मांगा गया है. उसके बाद भी अपनी वादों से मुकरते है तो अनिश्चितकालीन के लिए साइडिंग बंद कर दिया जाएगा.
झरिया से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट
