POWER CRISIS AGITATION बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा नेत्री रमा सिन्हा के नेतृत्व में मुहल्ले वासियों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन.. सड़क पर उतरने की दी चेतावनी..

धनबाद(DHANBAD): शहर के कई इलाकों अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या लेकर बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा दर्जनों महिलाओं के साथ JBVNL के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा से मिलने पहुंची.

बिजली जीएम को बताया कि जिले में 24 घंटे में मात्र बमुश्किल 8 से 10 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. बीबीएमकेयू में पिछले दो दिनों तक बिजली ठप रही.11 जून की शाम को बिजली बहाल हुई.बिजली के आभाव में शहर के कई उद्योग बंद की स्थिति हैं. यही हाल रहा तो यहां के उद्योगपति व्यवसाई पलायन को मजबूर हो जायेंगे…बिजली विभाग में चल रहें कालाबाजारी और निचले स्तर पर सिस्टम खराब होने के कारण भी लोग परेशान है..

दूसरी ओर सरायढेला आनंदनगर के वासी जर्जर तार बदलने तथा ट्रांसफरमर की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर बिजली जीएम से मिले. जीएम को बताया गया कि आनंदनगर में मकानों की संख्या बढ़ने के साथ ट्रांसफर्मर की क्षमता नही बढ़ाये जाने से लोग वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं.

इधर बिजली जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने गर्मी में बिजली खपत बढ़ने की बात कहीं और जल्द ही हालात दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया..

अब सवाल है धनबाद में बिजली सप्लाई की जिम्मेवारी JBVNL को है जबकि उसे बिजली डीवीसी से मिलती है…कई बार डीवीसी की लोड शेडिंग बढ़ने के कारण भी बिजली विभाग को परेशानी उठानी पड़ती है..यानी डीवीसी और जेबीवीएनएल के समन्वय से ही समस्या का समाधान हो सकता है…

NEWS ANP के लिए नितेश और सोनू की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *