धनबाद(DHNABAD)बस्ताकोला सोनार बस्ती मे बुधवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर दो पड़ोसियों के जमकर मारपीट हो गई. मारपीट मे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये .वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छेड़खानी की आरोपी जीत सोनार की खदेड़ कर पिटाई कर दिया. मामले में एक पक्ष के संजीत कुमार बाउरी की पुत्री पल्लवी कुमारी ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. घटना की जानकारी पाकर हरकत में आई झरिया थाना पुलिस सोनार बस्ती पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
क्या है मामला…
घटना के संबंध में पल्लवी कहना था कि कई दिनों से जब वह अपनी ड्यूटी से वापस रात्रि में आई थी तो उसके पड़ोस की में रहने वाले जीतू सोनार नामक युवक अकेले में अक्सर छेड़छाड़ किया करता था. बीते मंगलवार को जब वह ड्यूटी से अपना घर आ रही थी तो घर के समीप गली में वह पहले से खड़ा था. वह अचानक उसके ऊपर झपटकर दौड़ पड़ा. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हो गए तो जीतू भाग गया. इस बात की सूचना घर पहुंच के परिवार के सदस्यों को दिया. परिवार के सदस्यों ने जब इसकी शिकायत जीतू के घर जाकर किया तो वे लोग उलटे भड़क गए. बुधवार के शाम जीतू सोनार अपने भाई सुजीत सोनार, कुलदीप सोनार तथा अपने परिवार के सदस्यों एवं कुछ साथियों के साथ मेरे घर पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गाली गलौज करने लगा.
जब मेरे घर वालों ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दिए. जिसमें मेरी मां चंदन देवी, बहन पूजा का सर फट गया. वही बीच बचाव करने पहुंची चाचा लक्ष्मी देवी के पांव पर लाठी रोड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हल्ला सुनकर पहुंचे संजीत बाउरी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जिससे उनके कान से खून निकलना शुरू हो गया. इस दौरान अफरा तफरी माहौल मच गया. सभी लोग पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे. हंगामा सुनकर जब स्थानीय लोग जमा होने लगे तो उन्होंने उनके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी.
वही झरिया थाना पुलिस दोनों पक्षों के शांत करा कर मामले की जांच में जुड़ गई है घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार के घर कांग्रेसी नेता रामबाबू पासवान झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश निषाद सहित क्षेत्र के गण्य मान लोग देर शाम तक जुटे रहे. वहीं घटना के बाद से जीतू फरार है. जीतू के भी परिजन दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
