दुर्गापुर(DURGAPUR)पश्चिम बंगाल दुर्गापुर बर्दवान सीट के तृणमूल उम्मीदवार रविवार को अपनी चुनावी रैली मे अपने समर्थकों के साथ निकले थे, जैसे ही कृति आजाद की चुनावी रैली दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 12 मे पहुँची रैली मे शामिल तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लग गए,तृणमूल के दोनों गुटों के बिच चली धक्का मुक्की और मारपीट मे कृति आजाद बाल -बाल बच गए.
अंत मे वह तंग आकर एक मंदिर के सामने बैठ गए जहाँ मंदिर मे चल रही भजन कृतन को सुन उन्होने खुद को शांत किया, वहीं जब मिडिया ने उनसे इस घटना को लेकर पूछा तो उन्होने कहा उनके पार्टी के लोग काफी उत्साहित हैं, वह पहले स्वागत करने के लिए आपस मे भीड़ गए आपसी झगड़ा कुछ नही है.
सब कुछ ठीक है उन्होने कहा जो लोग तृणमूल पर उंगली उठा रहे हैं वह पहले अपनी पार्टी के अंदर क्या हो रहा वह देखें, नरेंद्र मोदी की सरकार ने बंगाल के लिए क्या किया वह देखें.
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
