पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में दो दिवसीय जिलास्तरीय आमंत्रण फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है..
डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, सहायक समाहर्ता,आईएएस पाकुड़
जिसका विधिवत उद्घाटन सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, आईएएस एवम जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत ने किया । मौके जिला खेलकुद पदाधिकारी राहुल कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
दो दिवसीय जिलास्तरीय आमंत्रण फुटवॉल प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के बीच आयोजित किया जा रहा है
पंचायत से जीत कर प्रखंड में प्रवेश करने वाले 6 प्रखंडो से बालक और बालिका टीम जिला में खेल रहे जो टीम जीत हासिल करेगे दुमका क्षेत्रीय टीम के साथ खेलेंगे दुमका में क्षेत्रीय टीम से जीतने के बाद राज्य स्तरीय टीम में भाग लेंगे..
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..