90 लाख रुपए की लूट करने वाले तृणमूल पार्षद को अल्पसंख्यक संघ ने बनाया ब्लॉक सभापति विरोधियो ने कहा तृणमूल माने चोर,यह पूरी तरह हो गया साबित,बंदूक की नोक पर अपने 6 साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना का अंजाम….

आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर के ऊपर हरयाणा के रहने वाले प्रदीप त्यागी नाम के एक व्यवसायी से 90 लाख रुपए अपने साथियों के साथ वो भी बंदूक के नोक पर लूटने का गंभीर आरोप लगा है, जिसकी लिखित शिकायत आसनसोल नॉर्थ थाना मे व्यवसायी ने दर्ज भी करवाई है.

जिस शिकायत के आधार पर पुलिस जाँच तो कर रही है, पर कार्रवाई के नाम पर अब भी खानापूर्ति ही कर्ती नजर आ रही है, अब तक इस मामले मे किसी भी अपराधी की कोई गिरफ़्तारी नही हो पाई है, सूत्रों की अगर माने तो तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर हरयाणा के व्यवसायी प्रदीप त्यागी को आसनसोल के अच्छे लोकेशन पर जमीन दिलवाने के लिए हरयाणा से आसनसोल बुलाया था.

नदीम के कहने पर प्रदीप पहले कोलकाता फिर कोलकाता के बाद आसनसोल आए, जहाँ आसनसोल मे नदीम को मिलाकर कुल सात लोगों ने व्यवसायी प्रदीप को बंदूक दिखाकर उनसे करीब 90 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए जिसकी लिखित शिकायत व्यवसायी प्रदीप ने नौर्थ थाना मे की है और बराकर के रहने वाले तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू, सहित रुपनारायणपुर के रहने वाले सैयद जावेद रहमान, बराकर मनबड़िया के रहने वाले कादिर खान, आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता चंद्र शेखर प्रशाद, गोपाल झाँ, अफरोज खान के नाम लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है, पर इस जाँच मे अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नही हो पाई है.

इसी बिच लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर तृणमूल अल्पसंख्यक संघ ने पुलिस की नजरों से फरार चल रहे आरोपी तृणमूल पार्षद को कुलटी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल अल्पसंख्यक संघ का अध्यक्ष बनाया है, जिसको लेकर विरोधी दल के नेताओं ने तृणमूल पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है, एक तरफ जहाँ भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा है की उन्होंने नॉर्थ थाने मे दर्ज एक एफआईआर देखा है जिसमे 65 नंबर के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू के ऊपर एक व्यवसायी से 90 लाख रुपए लूटने का आरोप है.

ऐसे मे उनको अल्पसंख्यक संघ का कुलटी ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे यह साबित होता है की तृणमूल माने चोर यह पार्टी चोरों से भरी पड़ी है, वहीं सीपीएम नेता पार्थ मुख़र्जी ने कहा की पार्टि के नेताओं द्वारा लूट का मामला कोई नया नही है भाजपा दिल्ली से लेकर पुरे भारत मे कर रही है, तो तृणमूल पुरे बंगाल मे लूट कर रही है चाहे सिक्षा विभाग हो चाहे राशन दूरनीति हो कोयला हो बालू हो या फिर अन्य कुछ पंचायत चुनाव के दौरान निर्दोष लोगों को तृणमूल सरकार ने झूठे मामले देकर जेल मे डलवा दिया अब उसके पार्टी के नेता डकैती कर रहे हैं उनके ऊपर अगर केश भी दर्ज हो रहा तो उनको जेल नही भेजकर उनको पार्टी मे पद दे रहे हैं.

वहीं इस मामले मे तृणमूल के राज्य स्तरीय नेता शिव दासन दासु ने कहा की पार्टी मे इस मामले को लेकर काफी चर्चा चल रही है, अगर उनके पार्टी के किसी भी नेता के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी मामला है उसके लिए पुलिस है जो जाँच करेगी जाँच मे अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसपर पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही साथ मे पार्टी के आला नेता भी उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे, रही बात अल्पसंख्यक संघ द्वारा उसे पद देने की तो वह जिला और राज्य नेतृत्व उसको देखता है, उन्होने जिला नेतृत्व मे इस मामले को लेकर बात की है जहाँ से उनको यह खबर मिली है की उनको इस विषय मे कोई जानकारी नही है.

ऐसे मे हो सकता है राज्य नेतृत्व को पता हो, उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वह अपने ऊपर के आला नेताओं को सुचना दे दी है आगे वह जो कदम उठाएंगे वह उनके ऊपर है, अभी फिलहाल चुनाव का माहौल है वह चुनाव की तैयारियों मे जुटे हैं उनको भारी से भारी मतों से लोकसभा का सीट जीतकार अपनी मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी को देना है, उन्होने यह भी कहा तृणमूल मे ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी की चलती है अगर अन्य कोई नेता उनके बनाए नियमों के खिलाफ कुछ कर्ता है तो उसका परिणाम उसको खुद भुगतना होगा.

तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने पोस्ट किया है कि कल तृणमूल कांग्रेस Minority सेल में जो बदलाव किए गए, उनके बारे में मुझसे बिल्कुल भी चर्चा नहीं की गई।’ मैं एक बात साफ कर दूं, अगर भ्रष्टाचार का कोई आरोप होगा तो जिम्मेदार वही होंगे जो इसमें शामिल हैं और जिन्होंने उन्हें जिम्मेदारी दी है। कूल्टी टीम इस संबंध में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *