तिरुपति(TIRUPATI): आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 40 लोग घायल हो गए. इस भगदड़ में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना तब हुई जब वार्षिक वैकुंठ एकादशी के लिए दर्शन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई और काउंटरों पर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी…..
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “तिरुपति में मची भगदड़ से दुखी हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर करेगी……
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा,
“तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टिकट लेने पहुंचे श्रद्धालुओं की मौत से मैं स्तब्ध हूं। यह दुखद घटना बेहद पीड़ादायक है. मैंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने जिला और टीटीडी अधिकारियों से लगातार स्थिति की जानकारी लेते हुए घायलों की सहायता सुनिश्चित करने को कहा…..
NEWSANP के लिए तिरुपति स्व ब्यूरो रिपोर्ट