धनबाद (DHANBAD ): बाघमारा बीसीसीएल कतरास एरिया चार अंतर्गत कांटा पहाड़ी मे संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान मिट्टी खिसकने व चाल धंसने से तीन लोग घायल होने की ख़बर है..
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन लोगों की घायल होने की सूचना है।दूसरी ओर घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन व पुलिस के द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
चूंकि अवैध खनन सबसे दुखद पहलू यह है की इस घटना में पीड़ित खुद पर कोयला चोरी का केस दर्ज होने की डर से सामने नहीं आते …घायलों को तो छोड़िए यदि किसी की जान भी चली जाती है तो लोग अपने परिजन का नाम बताने से घबराते है..
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां भी घटना के बाद आनन फानन में घायल लोगों के परिजन उन्हें वहां से निकाल कर निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।वहीं घटना की खबर पाकर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।
NEWS ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट
