गिरिडीह(GIRIDIH): तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार से गिरिडीह स्टेडियम में शुरू हुआ। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला के साथ जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
मौके पर डीसी ने कहा की राज्य सरकार अब राज्य में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के प्रयास में है।
जिसे ग्रामीण इलाकों के युवाओं का शारीरिक विकाश हो सके। और फुटबाल टूर्नामेंट इसी की एक कड़ी है। डीसी ने तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खेल अधिकारी समेत पूरे आयोजक के प्रयास की तारीफ किया।
इधर तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन ही गिरिडीह सदर प्रखंड के साथ गांवा, तिसरी, जमुआ, बिरनी, बेंगाबाद और देवरी के टीम के प्रतिभागियों ने फुटबाल खेला। सुबह शुरू हुए टूर्नामेंट देर शाम तक जारी रहा। इधर टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुकेश कुमार और रिसभ की खास भूमिका रही।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट