सिंदरी रांगामाटी FCI के दो क्वार्टर में चोरों ने किया चोरी…

सिंदरी(DHANBAD) धनबाद, सिन्दरी रांगामाटी क्षेत्र RM4 कॉलोनी के दो घरों में नकद रुपए समेत लाखो रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवर चोर चुरा कर ले गए। उक्त मामले की जांच बलियापुर पुलिस को दी गई। दोनों घरों के दरवाजे की कुंडी चोरों ने उखाड़ कर घर में प्रवेश कर चोरी की। RM4 305-306 निवासी विजय पंडित ने बताया कि वह परिवार सहित 17 जून से धनबाद के नये मकान में थे। वह बोकारो के प्राइवेट आई टीआई कॉलेज में शिक्षक हैं।

उन्हें चोरी की सूचना सुबह पड़ोसियों द्वारा दी गई। बताया जाता है कि घर में रखे आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नकद समेत लगभग 5 लाख के सोने व चांदी के जेवर चोरों ने चोरी कर ले गए । R M4 निवासी सुमन कुमार राम ने बताया कि वह रविवार की सुबह 11 बजे चिरकुंडा अपनी बहन के घर गए थे। RM4 – 695 – 696 निवासी बीसीसीएल कर्मी सुमन कुमार राम ने बताया कि सोमवार को तारा पीठ जाने का प्रोग्राम बनाया था।

सोमवार सुबह पड़ोसी द्वारा खबर मिली कि घर में चोरी हुई है। आकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी उखाड़ी गई थी। एवं आलमारी का ताला तोड़ कर नगद सहित सोने-चांदी के गहने चोरी कर चोर ले गए थे।भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने उनके घर से 10 हजार रुपये नकद समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहनों पर हाथ की सफाई कि । दोनों भुक्तभोगियों ने बलियापुर पुलिस को सूचना दी।

बलियापुर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। लिखित शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आए दिन सिन्दरी में चोरी की घटनाएं इतना तेजी से बढ़ रहा है कि सिन्दरी की जनता काफी परेशान हैं वहीं यहां लोग बढ़ती चोरी की घटनाओं के प्रति काफी नाराज़ भी है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को भी जनता के सहयोग लेकर चोरी के प्रति कठोर कदम उठाना चाहिए। दूसरी तरफ बिजली का भी अक्सर कटे रहने के कारण चोरों को चोरी करने का अवसर मिल जाता है।

सिन्दरी में अधिकांश सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, विधुत पोल पर विधुत लाइट नहीं रहने तथा आवासों में बाहर लाइट नहीं जलाने का फायदा चोरों को मिल जाता है। शान्त सिन्दरी आज काफी अशांत होता जाता रहा है सिन्दरी में बाहर से बहुत से ऐसे ऐसे लोग आ कर जहां तहां आवासों में रह रहे हैं जिसका कोई अता-पता ना तो पुलिस प्रशासन ना मुहल्ले वालों को ही है।
यही कारण है कि सिन्दरी जितना शान्त था अब अशांत में बदलत जा रहा है

NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *