चिरकुंडा शहरी क्षेत्र में पेयजल को लेकर मचा हाहाकार,पाईप छतिग्रस्त होने से आई समस्या…

धनबाद(DHANBAD) निरसा।चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्रो में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति बाधित हैं इस प्रचण्ड गर्मी के कारण लोगो का बुरा हाल हैं उसपर पेयजल की संकट आन पड़ी हैं, दर्शल चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो सरसा पहाड़ी स्थित चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लिकेज होने की वजह हैं पिछले दो दिनों ने जलापूर्ति पुरी तरह से चिरकुंडा क्षेत्रो में ठप हैं जिसके कारण लगभग पच्चास हजार लोगों के घरों में पेयजलापूर्ति नही हो पा रही है

नगर परिषद द्वारा शहरवासी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही कराए जाने के कारण दूर दराज से लोगो को इस भीषण गर्मी में पानी ढोकर लाना पड़ रहा हैं, शहरवासियों के कठिनाइयों को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान व नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और तकनीकी की मदद ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द लीकेज पाइप की मर्मति कर क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कराई जा सके जिसे लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है

संभवत अगले 24 घंटे के भीतर शहर वासियों को पेयजल आपूर्ति होने लगेगी आपको बताते चले की अम्बे केमिकल कंपनी चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का रखरखाव करती है मगर पिछले कुछ माह से कंपनी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है अगर कंपनी द्वारा अपने कार्यों में तत्परता नही दिखाई तो आने वाले दिनों में भी चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र वासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता हैं।चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्रो में पेयजलापूर्ति को लेकर सेकेंड फेज का टेंडर भी निकाला गया था

परंतु नगर परिषद के सुस्त रवैया के कारण योजनाओं को धरातल में अब तक नही उतारा गया हैं इस संदर्भ में नगर प्रबधक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जमीन उपलब्ध की वजह के कारण अब तक उन योजनाओं के धरातल में नही उतार गया हैं जिसका खामियाजा चिरकुंडावासी झेल रहे हैं।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *