पाकुड़(PAKUD): नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज मुहल्ले में भाड़े के मकान में रह रहे दो शिक्षकों के फ्लैट से हजारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है…
दोनो शिक्षक एक ही मकान के अलग अलग फ्लैट में रहते है… मामले की जानकारी देते हुए राज प्लस टू में कार्यरत शिक्षक सिराज अहमद ने बताया कि वे और एक अन्य साथी शिक्षक सोहराब अंसारी बड़ी अलीगंज मुहल्ले में एक ही मकान में भाड़े पर रहते हैं…दोनों ही शिक्षक अपने-अपने घर गए हुए थे…
जब फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है…जांच करने पर पता चला कि सोहराब अंसारी के घर से चोरों ने एक लैपटॉप व लगभग दस हजार रुपए नकद और सिराज अहमद के फ्लैट से लगभग तीन हजार रुपए व एक आयरण की चोरी कर ली है…बताया कि मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई है…पुलिस मामले की जांच कर रही है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
