लोयाबाद(LOYABAD)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोयाबाद मे भी भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया
शोभा यात्रा लोयाबाद के हनुमान मंदिर से शुरु होकर मदनाडीह सेन्द्रा होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचे शोभा यात्रा मे भाजपा ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकडो लोग शामिल थे
शोभा यात्रा मे महिलाओ और पुरूषो के द्वारा पुरे रास्ते मे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से पुरा इलाका गुंज उठा कनकनी के समाजसेवी संदीप चौहान उर्फ नाका एवं पंकज चौहान के द्वारा शोभा यात्रा मे शामिल लोगो को मंदिर पहुंचने के उपरान्त फल एवं मिठाई का वितरण किया गया
शोभा यात्रा मे शांति समिति के सदस्यो एवं जनसहयोग समिति और नवयुवक सेवा समिति के सदस्यो की भूमिका भी सराहनीय रही शोभा यात्रा मे गौतम चौहान विनय चौहान संजू विश्वकर्मा रंजीत साहनी,मनोज वर्णवाल,सतेन्द्र पासवान ,सुरेश मल्लाह सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
NEWS ANP के लिए लोयाबाद से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट..
