सिंदरी(SINDRI): लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्यासी अनुपमा सिंह की समर्थन पर पार्टी के फैसले को रखा तथा सिंदरी की आवासों की समस्या पर प्रत्यासी से उम्मीद की गई कि वह जीत जाएंगी तो सिंद्रीवासियों की मुख्य समस्या आवास की समस्या को हल करने में वो अपना योगदान देंगी।
आवास की लीज की अवधि कम से कम 33 वर्षों के लिए किया जाना चाहिए
संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला कमिटी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीति, किसान और मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्यासी अनुपमा सिंह को पार्टी ने समर्थन दिया है।
उम्मीद है सिंदरी की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।
बैठक में सुबल मल्लिक, समीरन विद, गौतम प्रसाद, रानी मिश्रा, राज नारायण तिवारी, सुबल चंद्र दास, मिठू दास, रंजू प्रसाद, नरेंद्र नाथ दास, राम लायक राम, अनिल शर्मा, आनंद मंडल, शिबू कुमार राय आदि मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट..