गिरिडीह(GIRIDIH): बेंगाबाद प्रखंड के डोमाटांड़ (बड़कीटांड़) में रहने वाले आदिम पुजहर जनजाति के भूमिहीन परिवार कई पीढ़ियों से वहां बसे हैं।
उनका दावा है, उन्हें वहां भूदान का पर्चा भी मिला है और उसी जमीन पर कई पुजहर परिवार सरकार से मिला पीएम आवास बना रहे हैं। लेकिन अब मुसीबत सामने आ गई है कि, जिस जमीन पर पीएम आवास बन रहा है, उसे वन विभाग ने अपनी जमीन का बताकर अतिक्रमण खाली करने के लिए कार्रवाई का नोटिस भेज दिया है।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सह ‘सिदो कान्हू जन संघर्ष मंच’ के संरक्षक राजेश यादव ने गांव का दौरा कर वहां बैठक तथा वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उपरांत कही। श्री यादव ने कहा कि, अजीब विडंबना है कि, एक तरफ गरीबों को पीएम आवास मिलता है, तो दूसरी ओर वन विभाग के अतिक्रमण का नोटिस! ऐसे में बेबस गरीब भूमिहीन जाएं तो कहां जाएं.?
माले नेता ने कहा कि, बहुतेरे गांवों में ऐसी ही स्थिति दिखाई दे रही है, लेकिन गरीबों के वोट से बनी सरकार इस सवाल को गंभीरता से नहीं ले रही। सरकार कंपनियों को जमीन देने में व्यस्त है, और इधर गरीब भूमिहीन जमीन के लिए तरस रहे हैं। इसलिए अमीरों से यारी और गरीबों से गद्दारी करने वाली सरकार के खिलाफ आंदोलन करना होगा।
राजेश यादव, माले नेता
उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी लंबे समय से यह मांग करते आई है कि, सभी भूमिहीनों को स्थाई रूप से बसाने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाए, चाहे वह वन विभाग की हो या सरकारी। श्री यादव ने गरीब भूमिहीनों से इस सवाल पर एकजुट होकर संघर्ष शुरू करने की भी अपील की। इस दौरान वहां पार्टी की एक ब्रांच का पुनर्गठन किया गया और कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपने हक-अधिकार तथा जमीन की लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया।
माले नेता ने आगामी 17-18 फरवरी को जमुआ (मिर्जागंज) में होने वाले पार्टी के जिला सम्मेलन को सफल करने तथा इसी तैयारी के क्रम में 11 फरवरी को बेंगाबाद पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रतिनिधि चुनाव को सफल करने की अपील..
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट..
