झरिया(JHARIA) झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत फूसबंगाला के रहने वाले एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को मोहल्ले के असामाजिक चार लड़के के द्वारा अश्लील वीडियो बनाने और स्कूल और बाजार निकलने पर दुपट्टा खींच लेता है साथ ही बद्दी बद्दी गाली देने का आरोप 26 दिसम्बर 2023 को जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज कराया था,
इसी मामला की सूचना पर आज स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष माया पांडे सचिव रीना तिवारी एवं रूबी सिंह की टीम बोकारो से जोड़ापोखर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली,और जोड़ापोखर थाना पुलिस से यह मांगा की जल्द से जल्द
सामाजिक तत्वों जैसे लडको से नाबालिक लड़की की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है
इधर आरोप लग रहे नूर मोहम्मद का कहना है कि हम लोगो पर लगाया जा रहा सभी आरोप बेबुनियाद है,उल्टा लड़की पिता अपने पूरे परिवार के साथ मेरी धर्मपत्नी के साथ मार पीट किया था,जिसमे हमारी धर्मपत्नी पूरी तरह से घायल हो चुकी थी जिसका इलाज धनबाद पीएमसीएच में करवाया गया था, यह मारपीट का केस को हम लोग नहीं उठा रहे है,इसीलिए हम लोग पर यह आरोप लगाया जा रहा है
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला की रिपोर्ट…
