सिंदरी(SINDRI) शहरपुरा झोपड़ी मार्केट के व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता की 48 वर्षीय पत्नी मिनी देवी की मौत शनिवार की रात लगभग दस बजे उसके दुकान सह उपर बने आवास में हो गई । मिनी देवी के मायके के लोगों को सूचना दी गई थी।

मृतका के भाई संजय गुप्ता एवं दीपक गुप्ता ने सिंदरी थाना प्रभारी को घटना की सूचना देकर अनुरोध किया था कि चतरा,रांची से सिंदरी पहुंचने तक उनकी बहन के शव को यथा स्थिति मे रहने दिया जाए। मृतका के भाई के अनुरोध पर सिंदरी पुलिस ने एक सिपाही की ड्यूटी संजय कुमार गुप्ता के आवास पर लगा दिया था ।
रविवार को मिनी देवी की बहन,भाई, सालों सभी सिंदरी आ पहुचे । परिजनों ने काफी देर तक संजय के घर के सामने हो हल्ला किया। प्रताड़ित कर मार देने का आरोप खुल्लम खुल्ला लगाए। और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सभी परिजन सिंदरी थाना पहुंचे.
मृतका की एक 24 वर्षीय बेटी भी है ।संभव है बेटी के भविष्य को देखते हुए परिजनो ने मामला का प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया।और परिजन वापस चले गए ।रविवार को संध्या लगभग 4/5बजे ससुर वालो ने दाह-संस्कार कर दिया ।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ।