पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा डिग्री कॉलेज के समीप मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिट्टीपाड़ा के विराजपुर मैदान में प्रस्तावित 28 मई के चुनावी जनसभा को पीएम नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगें….
इसी को लेकर, डीसी,एसपी,डीडीसी, एसडीओ सहित, कई अधिकारियों ने भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ स्थल निरीक्षण किया.
संभावना ब्यक्त किया जा रहा है, कि 26 मई तक स्पेशल प्रोक्टेशन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी पाकुड़ पहुंच जाएंगे….
वहीँ अधिकारियों ने निरीक्षण उपरांत लिट्टीपाड़ा डिग्री कॉलेज के समीप खाली पड़े मैदान को सभा स्थल बनाने का निर्णय लेते हुए मैदान को समतलीकरण कराने का काम शुरु कर दिया है…..
साथ ही कॉलेज मैदान और जनसभा स्थल के समीप हैलीपेड के लिए स्थल का भी चयन किया गया है….
जनसभा में उमड़ने वाली भिंड पर नियंत्रण और पीएम की सुरक्षा को देखते हुए, जनसभा स्थल के चारो रुट पर पार्किंग का भी चयन किया गया है…
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
