आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार की घोषणा नही होने के कारण लगातार विरोधी दल के नेता भाजपा पर हमलावर बन रहे थे, भाजपा पर यह आरोप लगा रहे थे की उनके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नही मिल रहा, भाजपा तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के नाम से भय खा रही है इस लिए हार के डर से उनके दल से कोई नेता उनका सामना नही करना चाह रहा है, ऐसे मे सीपीएम ने आसनसोल लोकसभा सीट से जाहनारा खां को चुनावी मैदान मे उतारा है.
एक तरफ तृणमूल तो दूसरी तरफ सीपीएम आसनसोल मे बूथ व ब्लॉक लेबल पर लोगों के घर -घर जाकर चुनाव प्रचार मे जुटे हैं, यहाँ तक के वह वार्ड व पंचायत लेबल पर अपनी -अपनी पार्टियों के नेताओं व कर्मियों के साथ बैठकर चुनाव मे भारी बहुमत से अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए बैठक भी कर रहे हैं, साथ मे दीवाल लेखन कर मतदाताओं से अपने -अपने दल व उमीदवारों को वोट देने की मांग भी कर रहे हैं, पर भाजपा ना तो चुनाव प्रचार मे ही कहीं देखा गया और ना ही कोई कर्मी की बैठक व दीवाल लेखन के जरिए मतदाताओं से अपनी पार्टी व उम्मीदवार के लिए मत मांगते हुए, पुरे आसनसोल मे भाजपा द्वारा कब्ज़ाई गई दीवारें सफ़ेद देखी गई प्रार्थी का नाम नही देखा गया.
ऐसे मे भाजपा द्वारा बुधवार को सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया का नाम आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप मे घोषणा होते ही भाजपा खेमे मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई, भाजपाइयों का इंतजार ख़त्म हो गया, उनको उनकी पार्टी से धर्ती पुत्र उम्मीदवार मिल गया.
हम बताते चलें की सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया आसनसोल जेके नगर के रहने वाले हैं, वहीं उनका जन्म हुआ है, वह आसनसोल मे स्थित जोहरमल जालान स्कूल के छात्र भी रह चुके हैं, उनका विवाह भी आसनसोल में ही हुआ है, फिलहाल भाजपा खेमे के नेता व कर्मी भाजपा उम्मीदवार के रूप मे सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया के नाम की हुई घोषणा के बाद से सुनी पड़ी दीवारों पर उनका नाम लिखकर दीवारों को भरने मे लग गए हैं.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
