धनबाद(DHANBAD): रसा।चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर शमशान घाट में राखा पाड़ा निवासी शव जलाने रविवार की दोपहर पहुंचे। इसी दौरान राखा पाडा एवं सुंदर नगर के युवकों के मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई।
डब्लू बाउरी, अध्यक्ष, चिरकुंडा नगर परिषद
जिसके बाद मामला गर्मा गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डण्डे चली।
जिसमें लगभग एक दर्जन लोग के घायल होने का आशंका जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा नगर परिषद निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी एवं चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिस वक्त चिरकुंडा पुलिस वहां पहुंची सैकड़ो की संख्या में लोग एक दूसरे को मरने मारने पर तुले हुए थे।
थाना प्रभारी के मौजूदगी में निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत किया। परंतु लोग कहां मानने को थे, कुछ देर बाद ही फिर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस जब सख्ती बरती तब जाकर लोग शांत हुए।
वही राखा पाडा के लोग भय के कारण शव में आग देकर वहां से भाग निकले। जाते-जाते उन लोगों का यही कहना था कि न जाने कहीं फिर से मारपीट ना हो जाए और कही उसका शिकार मैं ना हो जाऊं। हालांकि शव जलने तक पुलिस सुंदर नगर शमशान घाट में तैनात रही। ताकि कोई अनहोनी ना हो जाय।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…