रांची(RANCHI) राजधानी रांची के अरगोड़ा मैदान में आजसू पार्टी का मिलन समारोह कार्यक्रम में सुदेश महतो की उपस्थिति में कई सामाजिक नेताओ ने आजसू पार्टी का दामन थामा। मिलन समारोह कार्यक्रम के उपरांत आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा जितने भी लोग शामिल हुए हैं सभी का हम स्वागत करते हैं।
शामिल हुए नए राजनैतिक और सामाजिक सक्सियातो में कई ऐसे प्रबुद्ध लोग है जो आने वाले समय में आजसू पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे । आज ज्यादतर लोगो ने पार्टी के विचारधारा और सिद्धांतो से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन किया है, जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ता का अभिनंदन करते हैं।

साथ में रांची के समाजसेवी जितेंद्र सिंह का ज्वाइन करना पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है जितेन्द्र सिंह लंबे समय से समाज के हर एक तबके के लोगो के सुख-दुख में काम आते रहे हैं और उनके इसी व्यतित्व को देखते हुए पार्टी ने उन्हें आजसू परिवार में शामिल होने का न्योता दिया था। अब आजसू पार्टी के बैनर तले आजसूं के कार्यकर्ता के रूप में अपने काम का निर्वहन करेंगे, जिसके लिए पार्टी की तरफ से उनको अनेकों अनेक शुभकामनाएं है
NEWS ANP के लिए रांची से चंद्र प्रकाश रावत की रिपोर्ट…
