बाघमारा(BAGHMARA) बी सी सी एल ब्लॉक टू परियोजना ए बी ओ सी पी माइन अन्तर्गत चलने वाले न्यू बेनीडीह पैच (ए एम पी एल) के कोयला फेस में आउटबर्स्ट फायर से कार्यरत कोलकर्मियों के फसने की अचानक सूचना सम्बन्धित सेक्शन अधिकारी अंजनी कुमार के द्वारा परियोजना पदाधिकारी को देकर मॉक ड्रिल किया गया।
परियोजना पदाधिकारी के द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई ।जिसमे क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी समेत सभी इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यगण,बगल के खदान के मैनेजर ब सुरक्षा पदाधिकारी,माइंस रेस्क्यू स्टेशन एवम् रेस्क्यू रूम मधुबन की पूरी टीम दल बल के साथ, यूनिट के अधिकारीगण, सुरक्षा समिति के सभी सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि ,सी आई एस एफ इंस्पेक्टर पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी के के सिंह, मैनेजर के के दत्ता, ए एस ओ सुरेश प्रजापति,एस ओ बी बंदोपाध्याय, दामोदा कोलियरी मैनेजरए के सिंह, दामोदा कोलियरी एस ओ कुणाल सिंह, रणविजय सिंह एम के चौरसिया, अंजनी कुमार, मुरारी पांडे, कृष्णा राउत, आर एन ठाकुर, सुनील कुमार पांडे, प्रताप बरनवाल, सुमित कर्मकार, कटी दास, रघुनाथ बराइक, रविन्द्र सिंह, खिरोद गोप समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट….
