झरिया(JHARIYA): विधान सभा के भौरा ओपी क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है,कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर दिए हैं,
इसके बाद भी नगर निगम इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने की कोई पहल नहीं कर रही है, भौरा डुगरी 7 नंबर के बुर्जू भुईयां की 3 साल की बेटी मुस्कान कुमारी हाथ में और 5 साल का बेटा लेख राज को माथे पर आवारा कुत्ते ने काट दिए है,आवारा कुत्तों ने भौरा 8 नंबर की 15साल की लड़की को काट दिए है,इस कारण मोहल्लों में रहने वाले लोगो मे खासे दहशत में देखने को मिल रहा हैं,
अगर आवारा कुत्तों का हमला इस कदर हावी रहा तो घरों से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है, कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं,आवारा कुत्तों के काटने की घटना से पूरा भौरा वासी भयभीत है, आज भौरा वार्ड क्रमांक 39 के 7 नंबर डुगरी के 3 साल की बच्ची और 5 साल का बच्चा दोनो स्कूल से खिचड़ी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान आवारा कुत्तों ने दोनो के ऊपर हमला बोला दिए, बच्ची की हाथ में और बच्चा के माथे पर काट दिया है, परिजन अपने बच्चो को लेकर निजी चिकित्सक के पास उपचार करवा रहा है, आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से भौरा के लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है,
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट..
