धनबाद (DHANBAD) BCCL के अंतर्गत चलने वाली आउटसोर्सिंग कम्पनियों में एक तरफ सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है तो दूसरी ओर कर्मियी को वेतन में कटौती कर वेतन दिया जा रहा है।हजारो कार्यरत कर्मीयो से प्रतिदिन चार सौ रुपया काट कर रख लिया जा रहा है।
BCCL गोविंदपुर एरिया 03 अंतर्गत कैलुडीह छाताबाद में संचालीत एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी अपने ही कर्मीयो के वेतन पर मनमानी तरीके से वेतन में कटौती कर रही है।
जिसे लेकर कर्मीयो ने कम्पनी के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया है।कम्पनी परिसर में कर्मीयो ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
कम्पनी के काम को अनिश्चितकालीन समय के लिये बाधित कर चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है।आउटसोर्सिंग कम्पनी नियमानुसार अपने कर्मीयो को 1261 रुपया के साथ पर कम्पनी में काम करने वाले कर्मीयो को 8सौ रुपया प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दे रही है।
जिसे लेकर कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वही आंदोलन के कारण कम्पनी परिसर में वाहन जहां तहां खड़ा हो गया है।
कम्पनी में काम करने वाले कर्मियों ने कहा पूर्व में हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन देने को लेकर आंदोलन किये थे।उस समय कम्पनी के साथ वार्ता हुआ था।सहमति दिया गया था कि हाई पावर निर्धारित वेतन भुगतान किया जायेगा।लेकिन कम्पनी अपने वायदे से मुकर वादाखिलाफी कर रही है।अब जब तक कम्पनी सही निर्धारित वेतन नही देती है काम को बाधित कर रखेंगे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट..
